यूपी में जारी रहेगा बुलडोजर एक्शन! सीएम योगी का दो टूक जवाब, माफियाओं को कड़ा संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश ‘एक जिला, एक माफिया’ की पहचान से बाहर निकलकर ‘एक जिला, एक उत्पाद’ और ‘एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज’ वाला राज्य बन चुका है।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर एक्शन को लेकर सरकार की नीति पर बड़ा और स्पष्ट बयान दिया है। सीएम योगी ने साफ कहा कि अवैध निर्माण और माफिया गतिविधियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई यूपी में तब तक जारी रहेगी, जब तक कानून-व्यवस्था पूरी तरह मजबूत नहीं हो जाती।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश ‘एक जिला, एक माफिया’ की पहचान से बाहर निकलकर ‘एक जिला, एक उत्पाद’ और ‘एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज’ वाला राज्य बन चुका है।
‘यूपी की सुरक्षा और स्वाभिमान के लिए सख्ती जरूरी’
जब उनसे यह सवाल किया गया कि आप बुलडोजर को वास्तु पुरुष या यमराज मानते हैं, तो क्या इसका संरक्षण जारी रहेगा? इस पर सीएम योगी ने बेहद सधे हुए शब्दों में जवाब दिया, “यह उत्तर प्रदेश की आवश्यकता है। प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के लिए, बेटियों की सुरक्षा के लिए, उनके स्वावलंबन के लिए, अन्नदाता किसानों की खुशहाली के लिए और प्रदेश की पहचान बनाए रखने के लिए जो भी सख्त कदम जरूरी होंगे, उन्हें उठाने में कोई संकोच नहीं किया जाएगा।” उन्होंने साफ किया कि सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर आगे भी पूरी मजबूती से काम करती रहेगी।
काशी-मथुरा पर योगी का बड़ा बयान – ‘हम हर जगह पहुंचेंगे’
सीएम योगी ने काशी और मथुरा जैसे विवादित धार्मिक स्थलों को लेकर भी अहम टिप्पणी की। जब उनसे अयोध्या के बाद काशी और मथुरा पर कदम बढ़ाने को लेकर सवाल किया गया, तो उनका जवाब था— “सब जगह पहुंचेंगे… और पहुंच चुके हैं।”
यह बयान उस चर्चित नारे के संदर्भ में आया— “अयोध्या तो बस झांकी है, काशी-मथुरा अभी बाकी है”, जो वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद से जुड़े विवादों की ओर इशारा करता है।
8 साल के कार्यकाल पर बोले योगी – यूपी ने बदली अपनी तस्वीर
कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ ने अपने आठ साल के कार्यकाल को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और इस दौरान प्रदेश ने ऐतिहासिक बदलाव देखे हैं। उन्होंने कहा, “आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है और मैं उस परिवर्तन का हिस्सा बनकर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं।”
राम मंदिर को बताया सबसे बड़ा ‘मास्टरस्ट्रोक’
जब उनसे पूछा गया कि इतने लंबे कार्यकाल में उनका सबसे बड़ा ‘मास्टरस्ट्रोक’ कौन सा रहा, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि उपलब्धियों की सूची बहुत लंबी है, लेकिन 500 साल बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण उनके जीवन का सबसे ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब कार्यकाल लंबा होता है तो उपलब्धियां भी बहुत होती हैं। लेकिन 500 वर्षों बाद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण मेरे करियर का सबसे प्रतिष्ठित पल रहा।”




