बॉर्डर 2 की गूंज विदेशों तक: राशिद खान ने जताई फिल्म देखने की इच्छा, वरुण–शेट्टी बोले
बॉर्डर 2 को लेकर जबरदस्त उत्साह, अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने सोशल मीडिया पर जताई फिल्म देखने की इच्छा। स्टार कास्ट और क्रिकेटरों के समर्थन से बढ़ी फिल्म की चर्चा।

मुंबई. 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही मल्टीस्टारर फिल्म Border 2 को लेकर देशभर में जबरदस्त चर्चा है। लंबे समय बाद बड़े पैमाने पर आ रही इस वॉर ड्रामा फिल्म के लिए दर्शक सिनेमाघरों में रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर दीवानगी केवल भारतीय दर्शकों तक सीमित नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान का वीडियो वायरल
अफगानिस्तान T20 क्रिकेट टीम के कप्तान Rashid Khan ने फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है। राशिद खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक रील साझा की है, जिसमें वह दुबई में हाईवे के किनारे खड़े नजर आ रहे हैं और भुट्टा भूनते हुए किसी से बातचीत कर रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा— “बॉर्डर 2 तो मैं जरूर देखूंगा… लेकिन देखते हैं, जब मैं इसे पोस्ट करता हूं तो क्या होता है।”
इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म की स्टार कास्ट Sunny Deol, Suniel Shetty, Ahan Shetty और Varun Dhawan को टैग किया है। वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म बॉर्डर का लोकप्रिय गीत ‘घर कब आओगे’ सुनाई दे रहा है।
स्टार कास्ट का त्वरित रिएक्शन
- राशिद खान की इस पोस्ट पर बॉर्डर 2 की कास्ट ने तुरंत प्रतिक्रिया दी।
- अहान शेट्टी ने लिखा— “भाई को ढेर सारा प्यार।”
- वरुण धवन ने प्रतिक्रिया दी— “हां भाई।”
- सुनील शेट्टी ने कहा— “ये हुई ना बात।”
क्रिकेट और फिल्म जगत से मिल रहा समर्थन
राशिद खान ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज KL Rahul भी बॉर्डर 2 को प्रमोट कर चुके हैं। केएल राहुल का फिल्म से निजी जुड़ाव भी है, क्योंकि उनके साले अहान शेट्टी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों के समर्थन के चलते फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अतिरिक्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
गणतंत्र दिवस पर रिलीज, एडवांस बुकिंग मजबूत
बॉर्डर 2 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह फिल्म 1997 में आई सुपरहिट वॉर क्लासिक Border का सीक्वल है, जिसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।
फिल्म को लेकर एडवांस बुकिंग के शुरुआती आंकड़े मजबूत बताए जा रहे हैं। लंबे समय बाद आ रहे इस वॉर ड्रामा सीक्वल को लेकर दर्शक फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने की योजना बना रहे हैं।




