
पटना. जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि सात निश्चय-3 कार्यक्रम के तहत बिहार के सभी जिलों में मेगा स्किल सेंटर की स्थापना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। यह योजना न केवल कौशल विकास को नई ऊंचाई देगी, बल्कि युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार के सशक्त अवसर भी उपलब्ध कराएगी।
एक करोड़ नौकरी-रोजगार के लक्ष्य पर सरकार प्रतिबद्ध
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार अगले पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरी एवं रोजगार के सृजन के लक्ष्य को लेकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। इसी उद्देश्य से राज्य में युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग का गठन किया गया है, जो विशेष रूप से युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी अवसरों के सृजन पर केंद्रित है।
आईटी, एआई और रोबोटिक्स जैसे आधुनिक पाठ्यक्रम
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित मेगा स्किल सेंटरों में वर्तमान समय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आईटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), रोबोटिक्स और अन्य आधुनिक तकनीकों पर आधारित पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे। इससे युवाओं को न केवल रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे, बल्कि वे स्वरोजगार के लिए भी सक्षम बन सकेंगे।
युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की पहल
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मेगा स्किल सेंटरों के माध्यम से युवाओं को व्यावहारिक और उद्योग-उपयोगी प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे बदलते दौर की मांगों के अनुरूप खुद को तैयार कर सकें। यह पहल बिहार के युवाओं को सशक्त, सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।




