हर गांव का बदलेगा भविष्य: वीबी-जी रामजी योजना से विकास को नई रफ्तार—मंत्री राजपूत
वीबी-जी रामजी योजना से ग्राम विकास को नई दिशा। 125 दिन के रोजगार की गारंटी, पंचायतों को निर्णय की स्वतंत्रता। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीहोरा में एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

भोपाल/सागर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच का प्रतिफल वीबी-जी रामजी योजना है, जिसके माध्यम से वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करते हुए गांवों को समृद्ध बनाया जाएगा। योजना के तहत 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई है और ग्राम पंचायतों को अपने गांव के विकास के लिए स्वतंत्र निर्णय लेने का अधिकार मिलेगा। यह बात खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर जिले के सीहोरा में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन के अवसर पर कही।
ग्राम पंचायतें होंगी सशक्त, अधोसंरचना पर फोकस
मंत्री राजपूत ने कहा कि सीसी रोड, अधोसंरचना और बुनियादी सुविधाओं के विकास से ग्राम पंचायतें सशक्त होंगी। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं और छोटे-छोटे गांव भी अब पक्की सड़कों से जुड़ चुके हैं।
“सुरखी बनेगी विकास की अलग पहचान”
उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वे और उनका परिवार दिन-रात परिश्रम कर रहे हैं। लक्ष्य यह है कि सुरखी प्रदेश में विकास की अलग पहचान बनाए। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रस्तुत विकास की तस्वीर आज सुरखी विधानसभा क्षेत्र में साकार होती दिखाई दे रही है।
प्रधानमंत्री का संकल्प, मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता
मंत्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ संकल्प ने भारत को वैश्विक मंच पर अलग पहचान दी है, वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दूरदर्शी सोच ने मध्यप्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी है। जनता का सहयोग और आशीर्वाद इस विकास रथ को और गति देगा।
सीहोरा को एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात
मंत्री राजपूत ने सीहोरा में निम्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया—
- नल-जल योजना एवं पेयजल टैंकर व्यवस्था
- सीसी रोड निर्माण (मुख्य बाजार से जैन मंदिर की ओर)
- हाईमास्ट फाउंडेशन व कंट्रोल पैनल (02 स्थान)
- मंगल भवन निर्माण (संत रविदास मंदिर के पास)
- शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं राजस्व आवासीय भवन
- उप-तहसील कार्यालय भवन
- हाई स्कूल अनुरक्षण कार्य
- प्राथमिक शाला में फर्नीचर
- प्री-फेब्रिकेटेड स्वागत द्वार (सीहोरा–लोटना मार्ग)
- सामुदायिक भवन, घाट निर्माण
- श्रवण प्रताप चबूतरा, शांतिधाम सौंदर्याकरण
- पंचायत भवन में पेवर ब्लॉक कार्य
- भूतेश्वर मंदिर में टीन शेड निर्माण
- इन सभी कार्यों के माध्यम से सीहोरा को एक करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी गई।
50 गांवों को मिलेगा आवागमन लाभ
मंत्री ने बताया कि चैकी–जंलधर मार्ग के लिए वन विभाग से अनुमति प्राप्त हो चुकी है। कार्य शीघ्र पूर्ण होने पर करीब 50 ग्रामों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी।




