हत्या, हंगामा और सेना: बांगलादेश में BNP नेता अजीजुर रहमान की मौत से हालात बेकाबू
बांग्लादेश में चुनाव से पहले हिंसा तेज हो गई है। ढाका में BNP नेता अजीजुर रहमान मुसब्बिर की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव और सेना की तैनाती।

ढाका. बांग्लादेश में आगामी चुनाव से पहले राजनीतिक हिंसा लगातार तेज होती जा रही है। राजधानी ढाका में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) से जुड़े नेता अजीजुर रहमान मुसब्बिर की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुसब्बिर, ढाका मेट्रोपॉलिटन नॉर्थ स्वेच्छासेबक दल के पूर्व महासचिव रह चुके थे।
भीड़भाड़ वाले इलाके में बेहद करीब से फायरिंग
पुलिस के अनुसार, करवान बाजार इलाके में स्टार कबाब के पास एक गली में हमलावरों ने मुसब्बिर पर बेहद करीब से गोलियां चलाईं। यह इलाका सुपर स्टार होटल और बशुंधरा सिटी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के नजदीक स्थित एक व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र है। गोली लगते ही मुसब्बिर की हालत गंभीर हो गई और उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एक अन्य व्यक्ति घायल, हालत स्थिर
इस गोलीबारी में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, घायल की हालत स्थिर है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, घायलों को पहले बीआरबी अस्पताल ले जाया गया, बाद में एक को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।
पेट में लगी थी गोली
ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के तेजगांव डिवीजन के अतिरिक्त उपायुक्त फजलुल करीम ने बताया कि करवान बाजार में दो लोगों को गोली लगी थी। मुसब्बिर को पेट में गोली लगी थी, जिसके चलते उनकी जान नहीं बच सकी। हमलावर कई राउंड फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए।
तलाशी अभियान जारी, अब तक गिरफ्तारी नहीं
सुरक्षा एजेंसियों ने हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, हालांकि बुधवार सुबह तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब देश में चुनावी माहौल के बीच आदर्श आचार संहिता लागू है।
इलाके में तनाव, सड़कों पर उतरी सेना
हत्या के बाद करवान बाजार इलाके में तनाव फैल गया। मंगलवार देर रात प्रदर्शनकारियों ने सार्क फाउंटेन चौराहे पर सड़क जाम कर दी, जिससे यातायात ठप हो गया। रात करीब 10:30 बजे सेना के जवान मौके पर पहुंचे और सड़क खाली कराई। हालांकि कुछ देर बाद प्रदर्शनकारी फिर लौट आए, जिसके बाद पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर कई घंटों तक कड़ी निगरानी रखी।
चुनाव से पहले बढ़ती राजनीतिक हिंसा
गौरतलब है कि बांग्लादेश में इसी साल आम चुनाव होने हैं। हाल के दिनों में राजनीतिक हिंसा की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले जुबो दल के एक नेता को गोली मारी गई थी, जबकि 12 दिसंबर को इंकलाब मंच के नेता उस्मान हादी की हत्या ने भी देश की राजनीति में हलचल मचा दी थी। चुनाव से पहले बढ़ती हिंसा ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।




