खेल

टीम इंडिया का प्री-वर्ल्ड कप प्लान: दो मैचों में दिखेंगे बडोनी–आर्या

टी-20 विश्व कप से पहले आयुष बडोनी और प्रियांश आर्या दिल्ली रणजी टीम से रिलीज। इंडिया ए के अभ्यास मैचों का पूरा शेड्यूल और दिल्ली टीम की नई कप्तानी की जानकारी।

नई दिल्ली. टी-20 विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों की तैयारियों के तहत आयुष बडोनी और प्रियांश आर्या को दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम से रिलीज कर दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों का चयन सीनियर टीम के खिलाफ अभ्यास मैचों के लिए इंडिया ए में हो गया है। बडोनी ने अब तक चार दिवसीय और लिस्ट-ए, दोनों प्रारूपों में खेला है, जबकि प्रियांश आर्या ने अभी केवल सफेद गेंद वाले फॉर्मेट में ही अपनी भागीदारी दर्ज कराई है।

आयुष डोसेजा संभालेंगे दिल्ली की कप्तानी

इन दोनों खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में दिल्ली रणजी टीम की कमान अब आयुष डोसेजा को सौंपी गई है। वे मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के सातवें दौर के मुकाबले में दिल्ली टीम का नेतृत्व करेंगे।

टी-20 विश्व कप से पहले तीन अभ्यास मैच

टी-20 विश्व कप शुरू होने से पहले भारत कुल तीन अभ्यास मैच खेलेगा। इनमें—

  • दो मुकाबले इंडिया ए खेलेगी
  • एक मुकाबले में भारतीय सीनियर टीम हिस्सा लेगी
  • इंडिया ए की टीम 2 फरवरी को नवी मुंबई में यूएसए और 6 फरवरी को बेंगलुरु में नामीबिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

वॉर्म-अप मैचों से बाहर कुछ बड़ी टीमें

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने वॉर्म-अप मैचों में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। दरअसल, विश्व कप से ठीक पहले—

  • ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज
  • इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज
  • आयोजित की जा रही है, जिसके चलते ये टीमें अभ्यास मैच नहीं खेलेंगी।

टी-20 विश्व कप वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल

2 फरवरी

  • अफगानिस्तान vs स्कॉटलैंड – बेंगलुरु – दोपहर 3 बजे
  • इंडिया ए vs यूएसए – नवी मुंबई – शाम 5 बजे
  • कनाडा vs इटली – चेन्नई – शाम 7 बजे

3 फरवरी

  • श्रीलंका ए vs ओमान – कोलंबो – दोपहर 1 बजे
  • नीदरलैंड्स vs जिम्बाब्वे – कोलंबो – दोपहर 3 बजे
  • नेपाल vs यूएई – चेन्नई – शाम 5 बजे

4 फरवरी

  • नामीबिया vs स्कॉटलैंड – बेंगलुरु – दोपहर 1 बजे
  • अफगानिस्तान vs वेस्ट इंडीज – बेंगलुरु – दोपहर 3 बजे
  • आयरलैंड vs पाकिस्तान – कोलंबो – शाम 5 बजे
  • भारत vs दक्षिण अफ्रीका – नवी मुंबई – शाम 7 बजे

5 फरवरी

  • ओमान vs जिम्बाब्वे – कोलंबो – दोपहर 1 बजे
  • कनाडा vs नेपाल – चेन्नई – दोपहर 3 बजे
  • न्यूजीलैंड vs यूएसए – नवी मुंबई – शाम 5 बजे

6 फरवरी

  • इटली vs यूएई – चेन्नई – दोपहर 3 बजे
  • इंडिया ए vs नामीबिया – बेंगलुरु – शाम 5 बजे

सातवें दौर के लिए दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम

आयुष डोसेजा (कप्तान), सनत सांगवान, वैभव कांडपाल, सुमित माथुर, प्रणव राजवंशी, सिद्धांत शर्मा, ध्रुव कौशिक, राहुल डागर, अनुज रावत, दिविज मेहरा, आर्यन राणा, मनी ग्रेवाल, रोहन राणा, राहुल चौधरी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button