स्टार्क का बड़ा धमाका! रिकॉर्ड बनते ही लायन- कमिंस होंगे पीछे
एशेज सीरीज में मिचेल स्टार्क का शानदार प्रदर्शन जारी। WTC इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के करीब, शुरुआती तीन टेस्ट में 22 विकेट लेकर इंग्लैंड पर बनाया दबाव।
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क एशेज सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टार्क ने अकेले दम पर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को मुश्किल में डाला है। उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अहम योगदान देकर ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज में बढ़त दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है।
WTC में नया इतिहास रचने के करीब
सिडनी में खेले जाने वाले एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट तक मिचेल स्टार्क के पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका है। इस उपलब्धि की राह में वह पैट कमिंस और नाथन लायन को पीछे छोड़ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कमिंस और लायन एशेज सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों से बाहर हैं।
आंकड़ों में स्टार्क की चमक
मिचेल स्टार्क ने 2019 से 2025 के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 52 टेस्ट मैचों में 213 विकेट अपने नाम किए हैं।
अगले दो टेस्ट मैचों में यदि वह 12 विकेट और चटकाते हैं, तो उनके विकेटों की संख्या 225 हो जाएगी और वह WTC इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल वह इस सूची में लायन और कमिंस के बाद तीसरे स्थान पर हैं।
लायन और कमिंस का रिकॉर्ड
- नाथन लायन: 2019–2025 के बीच 55 टेस्ट में 224 विकेट (पहला स्थान)
- पैट कमिंस: 2019–2025 के बीच 52 टेस्ट में 221 विकेट (दूसरा स्थान)
- कमिंस ने मौजूदा एशेज सीरीज में सिर्फ तीसरा टेस्ट मैच खेला था।
एशेज में शानदार फॉर्म
एशेज सीरीज में मिचेल स्टार्क की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह पूरी संभावना है कि वह अगले दो टेस्ट मैचों में WTC का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में वह 22 विकेट झटक चुके हैं और इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं।
टेस्ट करियर में भी खास मुकाम
35 वर्षीय मिचेल स्टार्क के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 103 टेस्ट मैचों में 424 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 14वें सबसे सफल गेंदबाज बन चुके हैं।




