समय के आईने में ‘अंदर-बाहर’: 41 साल बाद अनिल कपूर ने खोले यादों के पन्ने
80 और 90 के दशक की हिंदी फिल्मों में रोमांस और एक्शन के साथ-साथ भाईचारे और दोस्ती को भी खास अंदाज़ में पर्दे पर उतारा जाता था।
मुंबई. 80 और 90 के दशक की हिंदी फिल्मों में रोमांस और एक्शन के साथ-साथ भाईचारे और दोस्ती को भी खास अंदाज़ में पर्दे पर उतारा जाता था। उस दौर में कई जोड़ियों ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई, लेकिन अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की जोड़ी ने पर्दे पर पुरुषों के बीच की सच्ची दोस्ती और ‘ब्रो-कोड’ को जिस मजबूती से पेश किया, वह आज भी याद की जाती है। ऐसी ही दोस्ती को दर्शाती उनकी फिल्म ‘अंदर बाहर’ को आज 41 साल पूरे हो गए हैं।
41 साल पूरे होने पर अनिल कपूर ने साझा की यादें
फिल्म ‘अंदर बाहर’ के 41 साल पूरे होने के मौके पर अभिनेता अनिल कपूर ने अपने पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “सेट पर और सेट के बाहर, हमारी दोस्ती धीरे-धीरे लेकिन पक्के तौर पर मजबूत होती गई। जो कभी एक हेल्दी मुकाबला था, वह धीरे-धीरे एक-दूसरे के लिए गहरे सम्मान और प्यार में बदल गया। 41 साल फिल्म ‘अंदर बाहर’ को पूरे हो गए हैं और यहां से मुझे एक ऐसी दोस्ती मिली, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।”
एक्शन, कॉमेडी और थ्रिलर का संगम
फिल्म ‘अंदर बाहर’ एक एक्शन-कॉमेडी थ्रिलर थी, जो एक हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित होकर बनाई गई थी। फिल्म में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के बीच की गहरी दोस्ती और दमदार केमिस्ट्री को दर्शकों ने खासा पसंद किया।
विवादों के बीच बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन
हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन ही कर सकी थी। इसकी एक बड़ी वजह रिलीज से पहले फिल्म का विवादों में घिर जाना था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक और निर्माताओं के बीच लीड अभिनेताओं की फीस को लेकर मतभेद हो गए थे। बताया जाता है कि जैकी श्रॉफ की फीस अनिल कपूर से अधिक थी, जिससे विवाद गहराया। फिल्म का निर्देशन राज सिप्पी ने किया था।
अन्य फिल्मों में भी दिखी ‘ब्रो-कोड’ की झलक
‘अंदर बाहर’ के अलावा अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने कई फिल्मों में अपनी मजबूत दोस्ती को पर्दे पर उतारा। ‘राम लखन’, ‘युद्ध’, ‘परिंदा’ और ‘कर्मा’ जैसी फिल्मों में दोनों की जोड़ी को खूब सराहा गया। खासकर ‘राम लखन’ की जोड़ी ने दोस्ती और भाईचारे की ऐसी मिसाल पेश की, जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है।
दोस्ती की आज भी कायम है मिसाल
इन फिल्मों के गाने, संवाद और रिश्तों की गहराई ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। आज भी पुरुषों के बीच गहरी दोस्ती और मजबूत रिश्ते की मिसाल देने के लिए ‘राम-लखन’ की संज्ञा दी जाती है, जो अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की अमर ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शाती है।




