अहमदाबाद स्कूलों को धमकी: संदेश में ‘बदला’ की चेतावनी, खालिस्तानी कनेक्शन की जांच तेज
अहमदाबाद के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। पुलिस और बम स्क्वॉड अलर्ट, स्कूल खाली कराए गए, खालिस्तानी लिंक की आशंका।
अहमदाबाद. बुधवार को अहमदाबाद के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले, जिससे शहर में हड़कंप मच गया। धमकी मिलते ही पुलिस बल और बम स्क्वॉड मौके पर पहुंचा। एहतियातन स्कूल परिसरों को खाली कराया गया और सुरक्षा जांच शुरू की गई, जो खबर लिखे जाने तक जारी थी।
ईमेल में ‘बदला लेंगे’ का जिक्र, जांच एजेंसियां सतर्क
अहमदाबाद पुलिस के अनुसार, स्कूलों को मिले ईमेल में लिखा था— “हम बदला लेंगे”। संदेश की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया, “पुलिस टीमें संबंधित स्कूलों में मौजूद हैं और हर पहलू से जांच की जा रही है।”
किन स्कूलों को मिली धमकी
जिन शिक्षण संस्थानों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, उनमें शामिल हैं—
- महाराजा अग्रसेन स्कूल
- जाइडस स्कूल फॉर एक्सीलेंस
- जेबर स्कूल सहित शहर के अन्य स्कूल।
सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में संदेह जताया जा रहा है कि ईमेल के पीछे खालिस्तान से जुड़े तत्व हो सकते हैं। हालांकि पुलिस ने कहा है कि किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी तथ्यों की पुष्टि की जा रही है।
अमित शाह का संसदीय क्षेत्र और साबरमती जेल का भी जिक्र
पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमकी देने वालों के संभावित निशाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संसदीय क्षेत्र और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की साबरमती जेल का भी उल्लेख सामने आया है। ईमेल में बदला लेने की बात कही गई है, जिसे गंभीरता से लिया जा रहा है।
अभिभावकों को भेजा गया नोटिस, बच्चों को सुरक्षित निकाला गया
एक अभिभावक द्वारा साझा किए गए स्कूल नोटिस में लिखा था, “कुछ असुविधा के कारण विद्यालय परिसर खाली कराया जा रहा है। कृपया जल्द से जल्द अपने बच्चे को ले जाएं।”
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए एक अभिभावक ने बताया कि सूचना मिलते ही वे 10 मिनट के भीतर स्कूल पहुंच गए। उन्होंने कहा कि स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था मानकों के अनुरूप है और जिन अभिभावकों ने व्हाट्सएप संदेश नहीं देखा, उन्हें शिक्षकों ने फोन कर तुरंत जानकारी दी।
पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां
अहमदाबाद से पहले देश के अन्य हिस्सों में भी स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं—
- अमृतसर, पंजाब (12 दिसंबर): कई स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। एंटी-सबोटेज जांच के बाद धमकियां फर्जी पाई गईं।
- दिल्ली (10 दिसंबर): दो स्कूलों को बम की धमकी मिली थी। संस्कृति स्कूल को भेजे गए ईमेल में खालिस्तान आंदोलन का सीधा जिक्र था, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं।
जांच जारी, सुरक्षा बढ़ाई गई
फिलहाल अहमदाबाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूरे मामले की गहन जांच कर रही हैं। स्कूलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें अलर्ट पर हैं।




