निवेशकों की नजर में छाया अदाणी का यह शेयर, थमने का नाम नहीं ले रही तेजी
अदाणी ग्रुप ने हाल ही में दिवालिया हो चुकी कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JP Associates) का अधिग्रहण किया है, जिसकी चर्चा पिछले एक महीने से लगातार बाजार में बनी हुई थी।

नई दिल्ली. अदाणी ग्रुप ने हाल ही में दिवालिया हो चुकी कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JP Associates) का अधिग्रहण किया है, जिसकी चर्चा पिछले एक महीने से लगातार बाजार में बनी हुई थी। अदाणी ग्रुप ने नेट प्रेजेंट वैल्यू आधारित ई-ऑक्शन प्रक्रिया के तहत यह सौदा अपने नाम किया।
इस प्रक्रिया में अदाणी की बोली वेदांता की 17,000 करोड़ रुपये की बोली से करीब 500 करोड़ रुपये कम रही, इसके बावजूद अदाणी ने यह सौदा हासिल कर लिया।
जेपी एसोसिएट्स के शेयरों में जबरदस्त उछाल
शेयर बाजार में सीधे तौर पर इस सौदे का असर दिखाई दे रहा है। पिछले एक साल में जहां जेपी एसोसिएट्स का शेयर करीब 41 फीसदी तक टूट चुका था, वहीं बीते 5 कारोबारी दिनों में इसमें 21 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।
लगातार कई दिनों से इस शेयर में अपर सर्किट लग रहा है। सोमवार को भी इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और शेयर बढ़कर 4.20 रुपये पर पहुंच गया। बीते एक महीने में इसके शेयर में करीब 35 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
जेपी ग्रुप का कारोबारी दायरा
जेपी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स इंजीनियरिंग, सीमेंट, पावर, हॉस्पिटैलिटी, रियल एस्टेट और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कई क्षेत्रों में काम करती है। इसके प्रमुख प्रोजेक्ट्स में ग्रेटर नोएडा की 1,000 हेक्टेयर में फैली स्पोर्ट्स सिटी भी शामिल है।
जेपी एसोसिएट्स पर कुल कर्ज 55,371 करोड़ रुपये से अधिक
अदाणी ग्रुप को बेचने की प्रक्रिया के तहत जेपी एसोसिएट्स ने हाल ही में नई फाइलिंग में अपनी देनदारियों का पूरा ब्योरा दिया है।
नवंबर 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी पर कुल 55,371.21 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है।




