सनसनीखेज खुलासा: बांग्लादेशी एक्ट्रेस रोकेया प्राची बोलीं—‘यूनुस ने किया उत्पीड़न’

ढाका. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर बढ़ती हिंसा को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। हालिया घटनाओं में कई हिंदू नागरिकों की हत्या और उत्पीड़न के दावे किए जा रहे हैं। आरोप है कि इन घटनाओं पर अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस की ओर से न तो ठोस कार्रवाई की गई और न ही कोई आधिकारिक बयान जारी हुआ।
इसी बीच बांग्लादेश से भारत आईं अभिनेत्री रोकेया प्राची ने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने दावा किया कि अल्पसंख्यकों पर हमलों के खिलाफ आवाज़ उठाने की वजह से उन पर भी जानलेवा हमला कराया गया।
‘5 अगस्त के बाद हालात बद से बदतर हो गए’
रोकेया प्राची के अनुसार, 5 अगस्त 2024 के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा में तेज़ी आई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान मंदिरों को निशाना बनाया गया, महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्याओं की घटनाएं सामने आईं, लेकिन प्रशासन ने प्रभावी हस्तक्षेप नहीं किया।
‘14 अगस्त को मुझ पर हमला हुआ, भीड़ ने घेर लिया’
अपने साथ हुई घटना का ज़िक्र करते हुए रोकेया ने बताया, “14 अगस्त 2024 को मुझ पर हमला हुआ। यूनुस समर्थक भीड़ ने मुझे घेर लिया। मेरे कपड़े फट गए और मुझे मारने की कोशिश की गई। कुछ लोगों की मदद से मैं किसी तरह बच पाई।” उन्होंने कहा कि यह हमला इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने खुले तौर पर अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों का विरोध किया था।
अंडरग्राउंड होकर भारत पहुंचीं रोकेया
रोकेया के मुताबिक, हमले के बाद उन्हें रेप और हत्या की धमकियां मिलने लगीं, जिसके चलते वह अंडरग्राउंड हो गईं। बाद में वह बांग्लादेश छोड़कर भारत पहुंचीं और यहां शरण ली। उन्होंने कहा, “मैं तो किसी तरह बचकर निकल आई, लेकिन बांग्लादेश की कई महिलाएं इतनी सौभाग्यशाली नहीं हैं।”
‘दंगाइयों को संरक्षण मिल रहा है’
रोकेया ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को रोकने की कोई वास्तविक इच्छा सरकार में नहीं है। उन्होंने दावा किया कि “वहां एक नहीं, कई दीपू चंद्र दास जैसे मामले हैं, जिन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है। अपराधियों और दंगाइयों को संरक्षण मिल रहा है।”
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि राजनीतिक प्रक्रिया को बाधित किया गया और विपक्ष को चुनाव से दूर रखा गया, तो देश गंभीर अस्थिरता की ओर बढ़ सकता है।




