मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रावास के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में शासकीय आदर्श पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, पेंशनबाड़ा रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की।

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में शासकीय आदर्श पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, पेंशनबाड़ा रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान कौशल विकास मंत्री खुशवंत साहेब भी उपस्थित रहे।
गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती पर आयोजित गुरु पर्व में उपस्थित रहने का अनुरोध
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री साय को संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित गुरु पर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
राजधानी के कई छात्रावासों के छात्र-छात्राएं करेंगे सहभागिता
प्रतिनिधियों ने बताया कि इस अवसर पर रायपुर के विभिन्न छात्रावासों—
- कालाबाड़ी कन्या छात्रावास
- शंकर नगर कन्या छात्रावास
- आमापारा छात्रावास
- डी.डी.यू. छात्रावास
- कबीर छात्रावास
- प्रयास छात्रावास
- देवपुरी छात्रावास के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
यह आयोजन छात्रों में सांस्कृतिक जागरूकता और सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देगा।
मुख्यमंत्री साय ने आमंत्रण स्वीकार किया, गुरु घासीदास जी के विचारों को बताया प्रेरणास्रोत
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा— गुरु घासीदास जी के विचार समाज में सद्भाव, समरसता और मानव-सेवा की प्रेरणा देते हैं। ऐसे आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास और मूल्य-आधारित शिक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। प्रतिनिधिमंडल में छात्रावास पदाधिकारी, शिक्षक और सदस्य उपस्थित भेट के दौरान छात्रावास के पदाधिकारी, शिक्षकगण, तथा अन्य सदस्य भी मौजूद रहे और उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।




