राजनीति में पहचान की बहस: ओवैसी के बयान ने खड़ा किया नया विवाद
सोलापुर में ओवैसी ने भारत–पाक संविधान की तुलना कर समान नागरिक अधिकारों पर जोर दिया। बयान पर BJP–AIMIM में तीखी बहस, हिजाब और लोकतंत्र पर आमने-सामने।

सोलापुर. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को सोलापुर में आयोजित कार्यक्रम में भारत और पाकिस्तान के संवैधानिक प्रावधानों की तुलना करते हुए समान नागरिक अधिकारों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान हर नागरिक को समान अवसर देता है, जबकि पाकिस्तान के संविधान में प्रधानमंत्री पद के लिए धार्मिक शर्तें तय हैं।
ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान में केवल एक धर्म का व्यक्ति ही प्रधानमंत्री बन सकता है, लेकिन डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित भारत के संविधान में यह स्पष्ट है कि देश का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मेयर बन सकता है। उन्होंने इसे भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत बताया।
युवाओं और अल्पसंख्यकों से लोकतांत्रिक भागीदारी की अपील
ओवैसी ने युवाओं और अल्पसंख्यक समुदायों से शिक्षा और राजनीतिक जागरूकता के जरिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि देश की विविधता उसकी पहचान है—इसे कमजोर नहीं, बल्कि मजबूत करना चाहिए। संविधान प्रदत्त अधिकारों की रक्षा करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
बयान पर सियासी घमासान
ओवैसी के बयान पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नीतीश राणे ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है और हिजाब या बुर्का पहनने वाली महिलाएं प्रधानमंत्री या मुंबई की मेयर नहीं बनेंगी। साथ ही, ऐसे पदों की आकांक्षा रखने वालों को इस्लामिक देशों में जाने की सलाह दी।
AIMIM का पलटवार
AIMIM नेता वारिस पठान ने राणे की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत संविधान से चलता है, किसी की व्यक्तिगत सोच से नहीं। संविधान के अनुसार कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री, राज्यपाल या मेयर बन सकता है। उन्होंने कहा कि AIMIM धमकियों से डरने वाली नहीं है।
BJP की चुनौती
BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ओवैसी की आलोचना करते हुए कहा कि यदि वे संविधान की बात करते हैं, तो पहले AIMIM में किसी पसमांदा या हिजाब पहनने वाली महिला को पार्टी अध्यक्ष बनाकर दिखाएं।
चुनावी पृष्ठभूमि में बढ़ा विवाद
यह विवाद ऐसे समय सामने आया है जब मुंबई नगर निगम चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। हाल ही में न्यूयॉर्क में दक्षिण एशियाई मूल के मुस्लिम नेता जोहरान ममदानी की मेयर जीत के बाद, मुंबई BJP प्रमुख अमित सातम के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर भी सियासी बहस छिड़ी थी।
“हिजाब पहनने वाली बेटी बने प्रधानमंत्री”—ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि उनका सपना है कि भविष्य में एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बने। यह सपना संविधान की उस भावना का प्रतीक है जो धर्म, जाति और पहनावे के आधार पर किसी भी भेदभाव की अनुमति नहीं देता।




