मध्य प्रदेश

खेती पर फोकस: उपार्जन और खाद उपलब्धता को लेकर प्रशासन अलर्ट

हरदा में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में मंत्री विश्वास सारंग ने किसानों को अनाज उपार्जन व खाद की निर्बाध उपलब्धता, जैविक खेती को बढ़ावा, सड़क निर्माण और योजनाओं की समीक्षा को लेकर अहम निर्देश दिए।

भोपाल. सहकारिता व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने हरदा में शुक्रवार को आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में अनाज उपार्जन एवं खाद की उपलब्धता में किसानों को किसी भी प्रकार की अड़चन न आए। उन्होंने खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के लिए संयुक्त दल गठित कर अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

अतिक्रमण हटाकर समय पर पूरे हों सड़क निर्माण कार्य

मंत्री सारंग ने कहा कि जिले में निर्माणाधीन सड़कों के कार्य में यदि अतिक्रमण बाधा बन रहा है तो उसे सख्ती से हटाया जाए। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने स्वीकृत सड़कों के शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा वन क्षेत्रों में बन रही सड़कों को भी तय समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

जैविक व प्राकृतिक खेती को मिलेगा बढ़ावा

मंत्री ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सहकारिता और कृषि विभाग के संयुक्त प्रयासों से जिले में जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप और सहकारिता मॉडल के माध्यम से जैविक खेती में नवाचार किया जाए तथा अधिक से अधिक किसानों को इससे जोड़ने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। जैविक हाट के संचालन की भी समीक्षा की गई।

स्वास्थ्य, पेयजल व राशन व्यवस्था पर सख्त निर्देश

  • जिला अस्पताल के नए भवन के शुरू होने से पहले आवश्यक उपकरण व संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
  • जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजनाएं सुचारू रूप से संचालित हों।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण व मरम्मत में देरी न हो।
  • खाद्य विभाग को निर्देश दिए गए कि राशन वितरण में हितग्राहियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। 80 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों को ई-केवायसी से मुक्त रखा जाए।

संबल योजना, छात्रवृत्ति व उद्योगों की समीक्षा

मंत्री ने कहा कि संबल योजना के पात्र हितग्राहियों को आर्थिक सहायता के मामले लंबित न रहें। आदिम जाति कल्याण विभाग को छात्रवृत्ति समय पर देने तथा छात्रावासों में विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उद्योग विभाग की समीक्षा में कहा गया कि जमीन केवल उन्हीं उद्यमियों को आवंटित की जाए जो वास्तव में उद्योग स्थापित करेंगे और स्थानीय उत्पादकता आधारित उद्योगों को प्राथमिकता दी जाए।

हरदा लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का नामकरण

बैठक में पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले को शत-प्रतिशत सिंचित बनाने के प्रयासों के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया। उन्होंने हरदा लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का नाम शहीद दीप सिंह चौहान रखने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।

पशुपालन, बिजली व यातायात पर भी फोकस

पशुपालन विभाग को दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान में जनप्रतिनिधियों को शामिल करने, नए मिल्क रूट विकसित करने और अधिक दुग्ध समितियां गठित करने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा यातायात व्यवस्था सुधारने, सड़क दुर्घटनाएं रोकने और दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया।

कमल खेल महोत्सव में खिलाड़ियों का किया सम्मान

प्रभारी मंत्री ने नेहरू स्टेडियम में आयोजित कमल खेल महोत्सव में भाग लिया और खेल प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास के साथ अनुशासित जीवन की प्रेरणा देते हैं।

स्वदेशी मेले में ‘लोकल फॉर वोकल’ का संदेश

हरदा के मिडिल स्कूल ग्राउंड में आयोजित स्वदेशी मेले में शामिल होकर मंत्री सारंग ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लोकल फॉर वोकल’ संदेश का उल्लेख करते हुए स्वदेशी और डिजिटल लेनदेन अपनाने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button