खेल

दुनिया की दूसरी श्रेष्ठ T20 लीग SA20: उथप्पा के बयान से मचा हलचल

रॉबिन उथप्पा ने SA20 को IPL के बाद दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग बताया। जानिए क्यों उथप्पा SA20 की क्वालिटी और माहौल से हैं इतने प्रभावित।

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग माना जाता है, लेकिन इसके बाद दूसरी सर्वश्रेष्ठ लीग कौन सी है—इस सवाल पर अक्सर बहस होती रहती है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज Robin Uthappa ने इस बहस पर अपनी राय रखते हुए SA20 लीग को आईपीएल के बाद दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग बताया है।

SA20 की क्वालिटी और माहौल से प्रभावित उथप्पा

SA20 लीग के कमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे रॉबिन उथप्पा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मुझे यह टूर्नामेंट बहुत पसंद है। माहौल और क्रिकेट की क्वालिटी के लिहाज से मुझे लगता है कि यह आईपीएल के बाद दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग है।”

उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी जिस तरह से वैश्विक टूर्नामेंट में प्रदर्शन कर रहे हैं और हाल ही में भारत में खेलते नजर आए हैं, उससे साफ है कि इस लीग से काफी टैलेंट सामने आ रहा है।

SA20 को और समय देने की जरूरत

उथप्पा का मानना है कि SA20 लीग को थोड़ा और समय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, “आईपीएल को भी मौजूदा स्तर तक पहुंचने में समय लगा था। जैसे-जैसे वक्त बीतेगा, SA20 की क्वालिटी और बेहतर होती जाएगी।”

ज्यादा टी20 लीग से दर्शकों पर नहीं पड़ेगा असर

दुनियाभर में टी20 लीगों की बढ़ती संख्या को लेकर दर्शकों की रुचि घटने की आशंका पर उथप्पा ने कहा कि असल मायने क्रिकेट की क्वालिटी रखती है। उनके अनुसार, “दर्शक कहीं भी हाई-क्वालिटी क्रिकेट देखना चाहते हैं। अगर क्रिकेट अच्छा है, तो लीग की संख्या बढ़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता।”

उथप्पा का IPL करियर रहा शानदार

रॉबिन उथप्पा 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। भले ही उनका अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर लंबा नहीं रहा, लेकिन Indian Premier League में उनका प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा। उन्होंने Mumbai Indians, Royal Challengers Bangalore, Pune Warriors India, Kolkata Knight Riders और Chennai Super Kings जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया। 205 आईपीएल मैचों में उथप्पा ने 27 अर्धशतकों की मदद से कुल 4,952 रन बनाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button