टेस्ट क्रिकेट का शतक चार्ट: कप्तानों में कोहली–स्मिथ टॉप-5, आगे कौन?
एशेज टेस्ट के आखिरी मुकाबले में स्टीव स्मिथ के शतक ने बनाया नया इतिहास। टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक शतक लगाने की एलिट लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंचे स्मिथ।

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हाल ही में संपन्न पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Steve Smith ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 138 रन बनाए।
इस शतक के साथ दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। स्मिथ इस समय इस खास लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं।
ग्रीम स्मिथ: कप्तानी और बल्लेबाजी का स्वर्णिम अध्याय
टेस्ट इतिहास में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज Graeme Smith के नाम दर्ज है। ग्रीम स्मिथ ने 109 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की और 193 पारियों में रिकॉर्ड 25 शतक जड़े। उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने न सिर्फ विदेशी दौरों पर दबदबा बनाया, बल्कि बल्लेबाजी में भी उन्होंने ऐसा मानक स्थापित किया जिसे आज भी तोड़ पाना बेहद कठिन माना जाता है।
विराट कोहली: भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
इस सूची में दूसरे स्थान पर भारत के पूर्व कप्तान Virat Kohli मौजूद हैं। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से 40 में जीत हासिल की।
कोहली का जीत प्रतिशत 58.82% रहा, जो टेस्ट इतिहास में किसी भी कप्तान के लिए सर्वाधिक है। उन्होंने कप्तान रहते हुए 113 पारियों में 20 शतक जड़े और खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में स्थापित किया।
पोंटिंग और कोहली के करीब पहुंचे स्टीव स्मिथ
सिडनी टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 138 रनों की यादगार पारी खेलकर स्टीव स्मिथ ने बतौर कप्तान अपना 18वां टेस्ट शतक पूरा किया। केवल 76 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर वे अब Ricky Ponting (19 शतक) के रिकॉर्ड से सिर्फ एक शतक पीछे रह गए हैं।
वहीं, विराट कोहली से भी स्मिथ अब महज दो शतक पीछे हैं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के एक और पूर्व कप्तान Steve Waugh 15 शतकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
- ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) – 25 शतक
- विराट कोहली (भारत) – 20 शतक
- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 19 शतक
- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 18 शतक
- स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) – 15 शतक
पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में संभाली कमान
गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान नहीं हैं। सिडनी टेस्ट में नियमित कप्तान Pat Cummins की गैरमौजूदगी में उन्होंने टीम की कमान संभाली और शतकीय पारी खेलते हुए जीत दिलाई।
फिलहाल स्मिथ, विराट कोहली से 2 और रिकी पोंटिंग से सिर्फ 1 शतक पीछे हैं, जिससे आने वाले समय में रिकॉर्ड बदलने की पूरी संभावना नजर आ रही है।




