व्यापार

चांदी में बड़ी गिरावट: रिकॉर्ड हाई के अगले ही दिन 8000 रुपये सस्ती

चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड हाई के बाद जोरदार गिरावट, MCX पर करीब ₹8,000 टूटी चांदी। ग्लोबल दबाव, Silver ETF और निवेशकों के लिए एक्सपर्ट की राय पढ़ें।

नई दिल्ली. चांदी की कीमतें इन दिनों रोलर कोस्टर की सवारी करती नजर आ रही हैं। रिकॉर्ड स्तर छूने के महज एक दिन बाद ही बुधवार को चांदी के भाव में जोरदार गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का वायदा भाव करीब ₹8,000 प्रति किलोग्राम टूट गया, जिससे निवेशकों में हलचल मच गई।

MCX पर 3% तक फिसली चांदी

  • 7 जनवरी की सुबह MCX पर चांदी का वायदा भाव करीब 3 फीसदी गिरकर ₹2,51,729 प्रति किलोग्राम पर आ गया। इससे एक दिन पहले यानी 6 जनवरी को चांदी ने ₹2,59,692 प्रति किलोग्राम का रिकॉर्ड स्तर छुआ था।
  • वहीं, मई डिलीवरी का वायदा भाव करीब 2.5 फीसदी गिरकर ₹2,58,566 और जुलाई वायदा 2 फीसदी टूटकर ₹2,65,028 प्रति किलोग्राम पर कारोबार करता दिखा।

ग्लोबल मार्केट में भी दबाव

चांदी की गिरावट सिर्फ घरेलू बाजार तक सीमित नहीं रही। ग्लोबल मार्केट में भी चांदी के हाजिर भाव में 3.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 78.43 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

गौरतलब है कि 29 दिसंबर को चांदी का भाव 83.62 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका के जॉब डेटा से पहले मुनाफावसूली के चलते दबाव बढ़ा है।

Silver ETF में मिला-जुला रुख

  • चांदी की कीमतों में गिरावट का असर सिल्वर ETF पर भी दिखा।
  • 360 ONE Silver ETF करीब 2% टूट गया
  • Axis, Tata, SBI और HDFC Silver ETF में हल्की तेजी
  • Nippon India, UTI, ICICI Prudential, Motilal Oswal और Zerodha Silver ETF में 0.5% तक का उछाल दर्ज किया गया

निवेशकों के लिए क्या है रणनीति?

वीएसआरके कैपिटल के कमोडिटी एक्सपर्ट संजय अग्रवाल के अनुसार, “चांदी में अभी काफी उतार-चढ़ाव है। निवेशकों को तब एंट्री लेनी चाहिए, जब कीमतों में स्थिरता आए।”

वहीं, INVasset PMS के बिजनेस हेड हर्षल दसानी का कहना है कि, “साल 2026 में इंडस्ट्रियल डिमांड, खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सोलर सेक्टर की वजह से चांदी की मांग बढ़ सकती है। हालांकि, लंबी अवधि में गिरावट का जोखिम भी बना रहेगा।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button