पहली बार हासिल हुआ बड़ा मुकाम: साउथ अफ्रीका के खिलाफ चमके वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज
भारत बनाम साउथ अफ्रीका अंडर-19 यूथ वनडे में आरोन जॉर्ज और वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। 227 रन की ओपनिंग साझेदारी ने मैच की दिशा बदली।

नई दिल्ली. भारत की अंडर-19 टीम के ओपनर आरोन जॉर्ज का बल्ला बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे यूथ वनडे में जमकर बोला। बेनोनी के विलोमूर पार्क में कप्तान वैभव सूर्यवंशी के साथ-साथ आरोन ने भी शतक ठोकते हुए भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई।
आरोन जॉर्ज की पहली लिस्ट-ए सेंचुरी
19 वर्षीय आरोन जॉर्ज ने 106 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 118 रन की शानदार पारी खेली। यह उनकी लिस्ट-ए क्रिकेट में पहली सेंचुरी रही। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में असफल रहने के बाद (पहले मैच में 5 और दूसरे में 20 रन), तीसरे मैच में उन्होंने दमदार वापसी की।
14 वर्षीय सूर्यवंशी का तूफानी शतक
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को आरोन और 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 227 रनों की साझेदारी की।
26वें ओवर में सूर्यवंशी के आउट होने से यह साझेदारी टूटी। उन्होंने 74 गेंदों में 127 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। सूर्यवंशी ने महज 63 गेंदों में शतक पूरा किया। इससे पहले मैच में उन्होंने 24 गेंदों में 68 रन की तूफानी पारी खेली थी।
दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी
सूर्यवंशी के आउट होने के बाद आरोन जॉर्ज ने वेदांत त्रिवेदी के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की।
आरोन ने 91 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने 30 गेंदों में अर्धशतक जमाया, हालांकि इसके बाद उनकी रन गति थोड़ी धीमी हुई। अगले 50 रन जोड़ने में उन्हें 61 गेंदें लगीं।
35वें ओवर में टूटा आरोन का विकेट
आरोन जॉर्ज 35वें ओवर में जेसन रोल्स का शिकार बने और डैनियल बोसमैन को कैच थमाया। जब वह पवेलियन लौटे, तब भारत का स्कोर 279 रन तक पहुंच चुका था।




