रिजेक्शन की लंबी लिस्ट, लेकिन अंत ऐसा कि थिएटर में सन्नाटा छा गया
17 एक्टर्स और 21 प्रोड्यूसर्स द्वारा रिजेक्ट की गई तमिल फिल्म ‘रत्सासन’ कैसे बनी सुपरहिट साइको थ्रिलर? जानिए इसकी कहानी, ट्विस्ट और सफलता का राज।

मुंबई. अगर आप सीरियल किलिंग और साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो साल 2018 में आई तमिल फिल्म रत्सासन आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। हैरानी की बात यह है कि इस फिल्म को रिलीज से पहले 17 एक्टर्स ने ठुकरा दिया था और 21 प्रोड्यूसर्स ने इसे सबसे ज्यादा रिस्की प्रोजेक्ट बताकर हाथ खींच लिए थे। बावजूद इसके, फिल्म रिलीज के बाद बड़ी हिट साबित हुई।
7–15 करोड़ के बजट में बनी, 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘रत्सासन’ का बजट करीब 7 से 15 करोड़ रुपये था, जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 20 करोड़ रुपये की कमाई की। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2022 में इसका हिंदी रीमेक कठपुतली बनाया गया, जिसमें अक्षय कुमार नजर आए।
कहानी और निर्देशन ने बनाया यादगार
फिल्म का निर्देशन राम कुमार ने किया था। लीड रोल में विष्णु विशाल और अमला पॉल नजर आई थीं। विष्णु विशाल ने फिल्म में एक ऐसे पुलिस अफसर का किरदार निभाया है, जो असल में फिल्म डायरेक्टर बनना चाहता है, लेकिन पिता की मौत के बाद पुलिस की नौकरी में आ जाता है।
सीरियल किलर की खौफनाक कहानी
‘रत्सासन’ की कहानी एक साइको सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्कूल जाने वाली लड़कियों को गिफ्ट देकर बहलाता है, फिर उनका अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर देता है। इसके बाद वह शवों को निर्वस्त्र कर पॉलीथीन में बांधकर फेंक देता है। इस केस को सुलझाने में पुलिस के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन विष्णु विशाल का किरदार अपने जासूसी दिमाग और कहानी बुनने की कला से आखिरकार कातिल तक पहुंच जाता है। फिल्म का क्लाइमेक्स ट्विस्ट दर्शकों को चौंका देता है।
17 एक्टर्स और 21 प्रोड्यूसर्स ने क्यों कहा था ‘ना’
विष्णु विशाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘रत्सासन’ की स्क्रिप्ट सुनने के बाद 17 एक्टर्स ने इसे करने से मना कर दिया था। वहीं 21 प्रोड्यूसर्स ने भी कहानी को बहुत डार्क और रिस्की बताकर निवेश से इनकार कर दिया। आखिरकार एक्सिस फिल्म फैक्ट्री के मालिक दिल्ली बाबू ने इस फिल्म को प्रोड्यूस करने का फैसला लिया।
रियल लाइफ साइको किलर से मिली प्रेरणा
डायरेक्टर राम कुमार ने ‘द न्यूज मिनट’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि ‘रत्सासन’ की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है। उन्होंने कहा था कि अखबार में पढ़ी एक विदेशी साइको किलर की खबर से उन्हें इस कहानी का आधार मिला।
कहां देखें ‘रत्सासन’?
तमिल भाषा में बनी यह फिल्म हिंदी और तेलुगू डब में भी उपलब्ध है। दर्शक इसे Jio Hotstar पर देख सकते हैं।




