कृषि समृद्धि की गारंटी: भावांतर राशि से किसानों को सुरक्षा — मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जावरा में किसानों को 810 करोड़ की भावांतर राशि सिंगल क्लिक से दी। 2026 को अन्नदाता कल्याण वर्ष घोषित, सोलर पंप, विकास कार्य और नई घोषणाओं से रतलाम को बड़ी सौगात।
भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भावांतर केवल एक योजना नहीं, बल्कि किसानों के प्रति सरकार का श्रद्धाभाव है। भावांतर की राशि किसानों का अधिकार है और यह अन्नदाताओं की समृद्धि के लिए सरकार के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि नया वर्ष 2026 पूरी तरह अन्नदाताओं के कल्याण को समर्पित होगा और अगले साल प्रदेशभर में कृषि उत्सव मनाया जाएगा।
किसानों के कल्याण का संकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक खेती, कृषि विस्तार सेवाएं और नवीन तकनीकें गांव-गांव तक पहुंचाई जाएंगी, ताकि किसान समय पर सही निर्णय लेकर अपनी खेती-किसानी को और सशक्त बना सकें। उन्होंने दोहराया कि सरकार ने प्रदेश की जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा कर दिखाया है और विकास का यह कारवां कभी रुकेगा नहीं।
लाड़ली बहनों से लेकर युवाओं तक
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान में लाड़ली बहनों को 1500 रुपये दिए जा रहे हैं, जिन्हें बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाएगा।
साथ ही, प्रदेश के हर जरूरतमंद और हुनरमंद युवा को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 32 लाख से अधिक किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे, जिनकी लागत पर 90 प्रतिशत तक अनुदान सरकार देगी।
810 करोड़ की भावांतर राशि सिंगल क्लिक से अंतरित
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को रतलाम जिले के जावरा में सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
- इस अवसर पर 3.77 लाख से अधिक सोयाबीन उत्पादक किसानों के खातों में 810 करोड़ रुपये की भावांतर राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की गई।
- इसमें रतलाम जिले के 12,386 किसानों को 20.74 करोड़ रुपये मिले।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक प्रदेश के 6.25 लाख से अधिक किसानों को करीब 1300 करोड़ रुपये की भावांतर राशि का भुगतान किया जा चुका है।
145 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रतलाम जिले के लिए 145 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 33 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
- 12 कार्यों का लोकार्पण (18 करोड़ से अधिक)
- 21 कार्यों का भूमिपूजन (127 करोड़ से अधिक)
उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं रतलाम को सुंदर, स्वच्छ और नागरिक सुविधाओं के मामले में अग्रणी बनाएंगी।
जावरा को मिली नई घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर जावरा में—
- एक आधुनिक आउटडोर-इनडोर स्टेडियम
- निराश्रित महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर
- हेरिटेज भवन निर्माण
- एक पुराने जीर्ण-शीर्ण स्कूल की संपूर्ण मरम्मत
- इन कार्यों के लिए 2-2 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
- साथ ही, ग्राम शुजापुर और पिपलौदा में एक-एक नवीन बालिका छात्रावास भवन बनाने की भी घोषणा की।
राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना से रतलाम को लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्वती–कालीसिंध–चंबल राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना से रतलाम जिला भी लाभान्वित होगा। इस परियोजना से राजस्थान के 15 और मध्यप्रदेश के मालवा-चंबल अंचल के 15 जिले, यानी 30 से अधिक जिले, स्थायी सिंचाई सुविधा से जुड़ेंगे।
मालवा में बनेगा 5 हजार करोड़ का फोर-लेन हाईवे
मुख्यमंत्री ने बताया कि मालवा क्षेत्र में करीब 5 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक नया आधुनिक फोर-लेन हाईवे बनेगा, जो रतलाम जिले से भी गुजरेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों की सभी मांगें मानी जाएंगी और जरूरत पड़ने पर भूमि अधिग्रहण मुआवजा भी बढ़ाया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों ने योजनाओं को बताया किसान हितैषी
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि जावरा के मालवा के गांधी कहे जाने वाले डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे का व्यक्तित्व जनसेवा की मिसाल है।
उन्होंने कहा कि भावांतर जैसी योजनाओं से प्रदेश के लाखों किसान लाभान्वित हो रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार सर्वहारा वर्ग के लिए प्रभावी कार्य कर रही है।
किसान सम्मेलन में रहे प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सदस्य बंशीलाल गुर्जर, कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और किसान उपस्थित रहे।




