दुनिया

आसमान में हंगामा! पाकिस्तान एयरलाइंस के वायरल वीडियो ने खोल दी पोल, एयर होस्टेस की हाथापाई

जेद्दा एयरपोर्ट पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की दो एयर होस्टेस के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल। पीआईए ने दोनों को जांच तक सस्पेंड किया, वर्कप्लेस डिसिप्लिन पर उठे सवाल।

इस्लामाबाद. Pakistan International Airlines (पीआईए) एक बार फिर विवादों में है। एक ओर जहां एयरलाइन की नीलामी को लेकर चर्चाएं तेज हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो पीआईए की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है। यह वीडियो दो एयर होस्टेस के बीच हुई हाथापाई से जुड़ा है, जिसने कार्यस्थल अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जेद्दा एयरपोर्ट पर हुआ विवाद

यह वायरल क्लिप Jeddah Airport (सऊदी अरब) के इंटरनेशनल डिपार्चर लाउंज की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना 23 दिसंबर की है, जब पीआईए की मुल्तान जाने वाली फ्लाइट के लिए तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान दो महिला एयर होस्टेस के बीच तीखी बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।

अधिकारी भी नहीं कर पाए स्थिति काबू

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद पीआईए अधिकारी दोनों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन एक एयर होस्टेस दूसरी पर हाथ उठाती नजर आती है। करीब 12 सेकंड के इस वीडियो में गुस्से में बोले गए शब्द भी सुनाई देते हैं। स्थिति संभालने के दौरान एक अधिकारी वीडियो बना रहे व्यक्ति से रिकॉर्डिंग न करने की अपील करता भी दिखाई देता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसके बाद पीआईए को तत्काल कार्रवाई करनी पड़ी। एयरलाइन सूत्रों के अनुसार, दोनों एयर होस्टेस एक-दूसरे पर निजी आरोप लगा रही थीं, जिससे मामला और बिगड़ गया।

जांच तक दोनों एयर होस्टेस सस्पेंड

पीआईए के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों कर्मचारियों को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया है। प्रवक्ता के अनुसार, “एयरलाइन अनुशासन और प्रोफेशनल व्यवहार को लेकर जीरो-टॉलरेंस नीति अपनाती है। जांच के बाद नियमों के तहत जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

वर्कप्लेस डिसिप्लिन पर उठे सवाल

इस घटना ने एयरलाइन स्टाफ के पेशेवर आचरण और कार्यस्थल पर बढ़ते दबाव जैसे मुद्दों पर बहस छेड़ दी है। पीआईए प्रबंधन का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button