नवाज़ुद्दीन बोले— रियल लाइफ से ज्यादा सुकून देती है फिल्मी दुनिया
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने छोटे-छोटे किरदारों से अपने करियर की शुरुआत कर अभिनय की दम पर एक अलग पहचान बनाई।

मुंबई. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने छोटे-छोटे किरदारों से अपने करियर की शुरुआत कर अभिनय की दम पर एक अलग पहचान बनाई। आज वह लीड रोल निभाकर वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं और अपनी वर्सटैलिटी से हर बार प्रभावित करते हैं।
‘सरफरोश’ से मिली पहचान
फिल्म ‘सरफरोश’ से करियर की शुरुआती झलक दिखाने वाले नवाज़ुद्दीन अब अपने जीवन और कामकाज की आदतों में कुछ बदलाव लाना चाहते हैं, लेकिन यह उनके लिए आसान नहीं हो पा रहा है। इन दिनों अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
किरदार निभाने की चुनौती
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने किरदारों में ढलने और उनसे बाहर आने की चुनौती को लेकर खुलकर बात की। आईएएनएस से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके भीतर भी अन्य अभिनेताओं की तरह एक ‘ऑन-ऑफ बटन’ हो।
उन्होंने कहा, “मैंने कई अभिनेताओं को देखा है, जो किरदार निभाते समय पूरी तरह ऑन हो जाते हैं और काम खत्म होते ही सामान्य जिंदगी में लौट आते हैं। लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है। मैं जो भी किरदार निभाता हूं, वह मेरे दिमाग के किसी कोने में बना रहता है और उसे भुलाने में वक्त लगता है।”
फिल्मी दुनिया से गहरा जुड़ाव
अभिनेता ने आगे कहा कि काश उनके भीतर भी ऑन-ऑफ का बटन होता, लेकिन हकीकत यह है कि उन्हें बाहरी दुनिया से ज्यादा फिल्मी दुनिया पसंद है। वह अपने किरदारों में रहना ही बेहतर समझते हैं।
उन्होंने बताया कि कई बार लगातार दो महीने तक शूटिंग चलती है और उसके तुरंत बाद किसी नए प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू हो जाती है। ऐसे में पुराने किरदार से निकलकर नए किरदार में ढलना उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो जाता है, क्योंकि उन्हें फिल्म का सेट और वहां की दुनिया ज्यादा भाती है।
19 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ 19 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म एक रहस्यमय मर्डर केस पर आधारित है, जिसमें एक अमीर परिवार की एक ही रात में हत्या हो जाती है। इस घटना में केवल एक लड़की मीरा बंसल बचती है।
रहस्य, मर्डर और काला जादू का ताना-बाना
फिल्म की कहानी में मीरा बंसल और काला जादू के बीच के रहस्यमय संबंध कहानी को और भी रोमांचक बनाते हैं। नवाज़ुद्दीन एक बार फिर इंस्पेक्टर जतिल यादव के किरदार में नजर आएंगे, जो इस उलझे हुए मामले की जांच करते हैं।
दमदार स्टारकास्ट
फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के अलावा चित्रांगदा सिंह, संजय कपूर, राधिका आप्टे, इला अरुण और रेवती भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी।
दर्शकों को है बड़ी उम्मीद
अपनी दमदार कहानी और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की सशक्त अदाकारी के चलते ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ से दर्शकों को एक बार फिर एक रोमांचक और यादगार अनुभव मिलने की उम्मीद है।




