आत्मनिर्भर भारत की झलक: सागर जेल के हथकरघा केंद्र में सांसद नवीन जैन
जैन संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के द्वितीय समाधि स्मृति दिवस पर सागर केंद्रीय कारागार में हथकरघा प्रशिक्षण केंद्र का अवलोकन किया गया। सांसद नवीन जैन ने कैदियों से संवाद कर स्वावलंबन की इस पहल की सराहना की।

सागर. भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जैन धर्म के सर्वोच्च संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के द्वितीय समाधि स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में सांसद नवीन जैन ने सागर जिला स्थित केंद्रीय कारागार पहुंचकर आचार्य श्री की प्रेरणा से प्रारंभ हुए विद्यासागर जी महाराज हथकरघा प्रशिक्षण केंद्र का अवलोकन किया और वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कैदियों से संवाद किया।
इस अवसर पर सांसद नवीन जैन ने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की प्रेरणा से प्रदेश एवं देश के विभिन्न स्थानों पर 150 से अधिक केंद्रों के माध्यम से हथकरघा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोग स्वावलंबी बन रहे हैं। यह पहल आदरणीय नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प में सार्थक सहभागिता का उदाहरण है।
उन्होंने बताया कि हथकरघा के माध्यम से तैयार वस्त्र पूर्णतः अहिंसक, स्वदेशी एवं पर्यावरण अनुकूल होते हैं। इसके साथ ही यह वस्त्र त्वचा संबंधी रोगों से बचाव में भी सहायक हैं, जिससे आत्मनिर्भरता के साथ स्वास्थ्य और स्वदेशी भावना को भी बल मिलता है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक शैलेंद्र जैन, जिला कारागार अधीक्षक मनोज मिश्रा, हरिओम जी, रेखा दीदी, नीलम दीदी, मुकेश जैन (ढाना) सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




