देश

उदयपुर सिटी पैलेस बना कला का केंद्र, स्पर्श दोशी की प्रदर्शनी ने मोहा दर्शक

उदयपुर के सिटी पैलेस संग्रहालय में आयोजित ‘कनक’ प्रदर्शनी में दृष्टिबाधित कलाकार स्पर्श दोशी की चुंबकीय गेंदों से बनी कलाकृतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

उदयपुर. महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन, उदयपुर के सहयोग से ऐतिहासिक सिटी पैलेस संग्रहालय में प्रतिभाशाली कलाकार स्पर्श दोशी की मनमोहक कलाकृतियों की दो दिवसीय प्रदर्शनी ‘कनक’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे।

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया कलाकार का उत्साहवर्धन

प्रदर्शनी के दौरान डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने स्पर्श दोशी की कला की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि मेवाड़ की परंपरा सदियों से कला और कलाकारों को संरक्षण व प्रोत्साहन देने की रही है। उन्होंने कहा कि मेवाड़ की कला धरोहरें विश्वभर में अपनी विशिष्ट पहचान रखती हैं और युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना हमारी सांस्कृतिक जिम्मेदारी है।

चुंबकीय गेंदों से रची गईं अनूठी कलाकृतियाँ

प्रदर्शनी में प्रस्तुत कृतियों के माध्यम से दृष्टिबाधित कलाकार स्पर्श दोशी ने दर्शकों को चकित कर दिया। वे चुंबकीय गेंदों का उपयोग करते हुए रचनात्मकता और सूक्ष्म सटीकता के अद्भुत समन्वय से जटिल और आकर्षक डिज़ाइन तैयार करते हैं। उनकी कल्पनाशील दृष्टि और गणितीय समझ छोटी-छोटी गोलिकाओं के माध्यम से तर्क, सममिति और सौंदर्य का अनोखा संगम प्रस्तुत करती है। उनका कार्य यह सिद्ध करता है कि कला केवल कल्पना नहीं, बल्कि बुद्धि, अनुशासन और असीम संभावनाओं की अभिव्यक्ति भी है।

माता-पिता के सहयोग से नई ऊँचाइयों तक प्रतिभा

इस प्रेरणादायी कला यात्रा के पीछे स्पर्श के माता-पिता हार्दिक दोशी एवं भूमि दोशी का निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग उल्लेखनीय रहा है। उनके प्रोत्साहन से स्पर्श अपनी प्रतिभा को निरंतर नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं। सिटी पैलेस संग्रहालय के ऐतिहासिक वातावरण में आयोजित यह प्रदर्शनी कला, नवाचार और प्रेरणा का सजीव उदाहरण बनी, जिसे कला प्रेमियों ने विशेष सराहना के साथ देखा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button