सरकारी सेवा की मर्यादा भंग: कोरिया में रोजगार सहायक की नौकरी गई
कोरिया जिले में फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन पर अश्लील कार्यक्रम का वीडियो वायरल। प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए रोजगार सहायक जिंदर सोनवानी को सेवा से बर्खास्त किया।

कोरिया. कोरिया जिले से संस्कृति को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह की आड़ में कथित तौर पर अश्लीलता परोसी गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित रोजगार सहायक जिंदर सोनवानी को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
अतिथियों के जाने के बाद शुरू हुआ विवाद
मामला सोनहत ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोड़ी का है, जहां फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी, भाजपा नेता मनोज साहू और जनपद अध्यक्ष आशा सोनपाकर अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।
विवाद तब शुरू हुआ जब अतिथियों के रवाना होने के बाद रात में स्कूल परिसर में ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम’ के नाम पर फिल्मी गानों पर डांस पार्टी शुरू कर दी गई।
भारी खर्च पर बुलाई गई ‘नाचा पार्टी’
मिली जानकारी के अनुसार, इस डांस प्रोग्राम के लिए कोरबा की एक ‘नाचा पार्टी’ को करीब 10 लाख रुपये के भारी खर्च पर बुक किया गया था। कार्यक्रम के दौरान डांस और पैसे लुटाने से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
वीडियो सामने आते ही जिला प्रशासन ने जांच के बाद रोजगार सहायक जिंदर सोनवानी को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक कार्यक्रमों की आड़ में अशोभनीय और आपत्तिजनक गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।




