खेल

क्रिकेट में बड़ा दावा: भारत के सामने 300 का स्कोर भी नाकाफी

भारत ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 15.2 ओवर में 209 रन चेस कर इतिहास रचा। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियों से भारत ने मैच सात विकेट से जीता।

रायपुर. भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 209 रनों का विशाल लक्ष्य महज 15.2 ओवर में हासिल कर इतिहास रच दिया। 28 गेंदें शेष रहते 200 से अधिक रनों का लक्ष्य चेस करना भारत की मजबूत पावर हिटिंग और बल्लेबाजी में गहराई को दर्शाता है। इसी प्रदर्शन से प्रभावित होकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने मैच के बाद यहां तक कह दिया कि भारत जैसी टीम के सामने 300 रन भी कम पड़ सकते हैं।

ईशान–सूर्या की धमाकेदार साझेदारी

209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने 32 गेंदों में 76 रन की तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया।

इन दोनों की बदौलत भारत ने दूसरा टी20 सात विकेट से जीत लिया और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। यह भारत का संयुक्त रूप से सबसे बड़ा सफल रन चेस भी है।

सेंटनर का बयान: 200-210 अब सुरक्षित नहीं

मैच के बाद न्यूजीलैंड कप्तान मिशेल सेंटनर ने भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, “भारत जैसी टीम के खिलाफ गेंदबाजी में और बेहतर करने की जरूरत होती है। अब 200-210 का स्कोर सुरक्षित नहीं लगता। जिस तरह भारत पहली गेंद से ही इरादे के साथ खेलता है, ऐसे में शायद 300 रन भी कम पड़ जाएं। हमें यह मानकर चलना होगा कि भारत के खिलाफ ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।”

न्यूजीलैंड ने बनाए 208 रन

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए। टीम के लिए राचिन रवींद्र ने 26 गेंदों में 44 रन और कप्तान सेंटनर ने 27 गेंदों में 47 रन की अहम पारी खेली।

शुरुआती झटकों के बाद आसान जीत

209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 6 रन के स्कोर पर अपने दोनों ओपनरों को खो दिया था। इसके बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मैच को पूरी तरह एकतरफा बना दिया और भारत ने 15.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

अब गुवाहाटी की बारी

पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा, जहां भारत की नजरें अजेय बढ़त बनाने पर होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button