देश

हिमपात से थमा यातायात: डोडा में बर्फबारी, सुरक्षा के मद्देनज़र घर में रहने की सलाह

डोडा के भलेसा में दूसरे दिन भी भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित। सड़कें बंद, बिजली-पानी ठप, प्रशासन ने घरों में रहने की दी सलाह। जम्मू–श्रीनगर हाईवे और हवाई सेवाएं भी बाधित।

डोडा. जम्मू संभाग के डोडा जिले के भलेसा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों से लगातार दूसरे दिन भारी बर्फबारी जारी है। बर्फबारी के चलते सड़क संपर्क और आवश्यक सेवाएं पूरी तरह बाधित हो गई हैं। स्थिति को देखते हुए एसडीएम गंडोह, भलेसा की ओर से लोगों को सुरक्षा के मद्देनज़र घरों में रहने की सलाह दी गई है। क्षेत्र में तापमान शून्य से नीचे चला गया है।

मैदानी इलाकों में एक फीट, पहाड़ों में तीन फीट तक बर्फ

मैदानी क्षेत्रों में करीब एक फीट बर्फ जम चुकी है, जबकि ऊपरी पहाड़ी इलाकों में दो से तीन फीट तक बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है।
बिजली और पेयजल आपूर्ति सहित सभी जरूरी सेवाएं ठप हैं। भूस्खलन, पेड़ गिरने और भारी बर्फ जमा होने के कारण हाईवे और लिंक रोड समेत कई सड़कें बंद कर दी गई हैं।

केवल इमरजेंसी सेवाओं को अनुमति

प्रशासन ने हालात सामान्य होने तक सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को ही चलने की अनुमति दी है। लगभग तीन महीने के लंबे सूखे के बाद शुक्रवार आधी रात से भलेसा और आसपास के मैदानी व ऊपरी इलाकों में बर्फबारी शुरू हुई। पूरे क्षेत्र के बर्फ से ढकने के बाद स्थानीय लोगों ने लंबे इंतजार के बाद मिली इस बर्फबारी पर राहत और खुशी जताई।

बनिहाल, बारामूला और बटोटे में भी जमी बर्फ

रामबन जिले के बनिहाल शहर में शुक्रवार को मौसम की पहली भारी बर्फबारी हुई। देर रात शुरू हुई बर्फबारी कई घंटों तक जारी रही, जिससे तापमान में तेज गिरावट आई और दृश्यता कम हो गई। इसी तरह बारामूला, बडगाम और रामबन के हिल रिसॉर्ट शहर बटोटे में भी भारी बर्फबारी हुई, जिससे पूरा इलाका सफेद चादर में तब्दील हो गया।

जम्मू–श्रीनगर हाईवे बंद, हवाई सेवाएं भी प्रभावित

भारी बारिश और बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को शुक्रवार को बंद कर दिया गया। इसके अलावा उधमपुर के जखनी चौक पर भी आवाजाही रोक दी गई।

बर्फबारी का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा। श्रीनगर एयरपोर्ट पर उड़ानों में बाधा आई और इंडिगो एयरलाइंस ने कुछ फ्लाइट्स को अस्थायी रूप से रोकने और रद्द करने की घोषणा की।

अधिकारियों के अनुसार, रामसू तक सड़क पर जमी बर्फ और फिसलन के कारण एहतियातन NH-44 पर सभी प्रकार के ट्रैफिक को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया।

भद्रवाह विंटर कार्निवल से पर्यटन को बढ़ावा

इससे पहले विधायक दलीप सिंह परिहार ने कहा कि चल रहा भद्रवाह विंटर कार्निवल देशभर से पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है, जिससे जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। उन्होंने उत्सव में शामिल होने के लिए दूर-दूर से आए पर्यटकों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button