कैंपस में हिंसा और उत्पीड़न, जूनियर छात्रों की शिकायत पर 23 पर FIR दर्ज

बेंगलुरु. कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण जिले में रैगिंग की एक गंभीर घटना सामने आई है। देवनहल्ली पुलिस ने आकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के 23 सीनियर छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। आरोप है कि सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया।
शराब–सिगरेट लाने को मजबूर, घंटों दी सजा
शिकायत के अनुसार, सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को शराब और सिगरेट लाने के लिए मजबूर किया। इसके अलावा, उन्हें सजा के तौर पर घंटों खड़े रहकर किताबें ऊपर उठाए रखने को कहा गया। यह घटनाक्रम लंबे समय से चल रहा था, जिसकी सूचना अंततः कॉलेज प्रशासन तक पहुंची।
शिकायत पर पहुंचे एडमिन हेड, हुआ हमला
रिपोर्ट के मुताबिक, कॉलेज के एडमिन हेड मिदुन माधवन को जब रैगिंग की शिकायत मिली तो वह मामले की जांच करने पहुंचे। इसी दौरान गुस्साए सीनियर छात्रों ने कथित तौर पर उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि सीनियर छात्रों ने लोहे की रॉड, पत्थर और लकड़ी की छड़ियों से जूनियर छात्रों और एडमिन हेड के साथ मारपीट की। इस घटना में एक छात्र की सोने की चेन भी छीने जाने की बात सामने आई है।
तीन आरोपी गिरफ्तार, 20 की तलाश जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए देवनहल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और तीन मुख्य आरोपियों—बिलाल, झिरिल और मिशाल—को गिरफ्तार कर लिया है। शेष 20 आरोपित छात्रों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एक बाहरी व्यक्ति की संलिप्तता का भी आरोप
पुलिस के अनुसार, 15 जनवरी को सीनियर छात्रों ने दोबारा रैगिंग शुरू कर दी थी, जिसके बाद जूनियर छात्रों ने इसकी जानकारी मिदुन माधवन को दी। इसके बाद माधवन जूनियर छात्रों के साथ कॉलेज के पीछे एक चाय की दुकान के पास सीनियर छात्रों से मिलने गए और उन्हें चेतावनी दी।
यहीं स्थिति और बिगड़ गई। प्राथमिकी में उल्लेख है कि सीनियर छात्रों के साथ आए एक बाहरी व्यक्ति नवीन ने भी लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया और धमकियां दीं। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।




