अंबाह में बेखौफ डकैत, किन्नर गुरु के घर घुसकर 2 घंटे तक लूट-तोड़फोड़
मुरैना के अंबाह में किन्नर के घर 30 लाख की डकैती, 8–10 हथियारबंद बदमाशों ने चार को बनाया बंधक। सोना-चांदी, नकदी और मोबाइल लूटे, पुलिस जांच में जुटी।

मध्य प्रदेश के Morena जिले के Ambah कस्बे में शनिवार देर रात एक किन्नर के घर बड़ी और सनसनीखेज डकैती की वारदात सामने आई है। हथियारों से लैस 8 से 10 नकाबपोश बदमाशों ने किन्नर गुरु राबिया के घर घुसकर करीब 30 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर में मौजूद चार किन्नरों को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी और वारदात के बाद फरार हो गए।
छत काटकर घर में घुसे बदमाश, कट्टे की नोक पर लूट
घटना रात करीब 2 बजे की है। पीड़िता के अनुसार, बदमाश सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़े और गैस कटर से छत का दरवाजा काटकर घर में दाखिल हुए। इसके बाद वे दूसरी मंजिल से होते हुए ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे और हथियार दिखाकर चेलों को काबू में कर लिया।
बदमाशों ने गुरु राबिया के कमरे की अलमारी खुलवाई और वहां से 22 तोला सोना, करीब 4 किलो चांदी और लगभग 4 लाख रुपये नकद लूट लिए। इसके अलावा, किन्नरों द्वारा पहने गए जेवर भी उतरवा लिए गए। साक्ष्य मिटाने के इरादे से बदमाश सीसीटीवी का डीवीआर और सभी मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए।
दिल्ली सम्मेलन के लिए निकाले थे गहने और रुपये
गुरु राबिया ने बताया कि रविवार को उन्हें दिल्ली के रोहिणी रामलीला मैदान में आयोजित किन्नर सम्मेलन में शामिल होने जाना था। उसी सम्मेलन के लिए सोने-चांदी के गहने और नकदी घर में निकाले गए थे। किन्नर समाज में सम्मेलन के दौरान गहनों को प्रतिष्ठा से जोड़ा जाता है, जिससे शहर और डेरे की पहचान बनती है।
बंधक बनाकर मारपीट और धमकी का आरोप
पीड़ितों का आरोप है कि बदमाशों ने चारों किन्नरों के हाथ-पैर बांधकर उन्हें लंबे समय तक बंधक बनाए रखा और लगातार जान से मारने की धमकी दी। बदमाश घर से निकलते समय बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए। करीब 30–40 मिनट बाद पीड़ित किसी तरह खुद को छुड़ाकर बाहर निकले और आसपास के लोगों से मदद मांगी। इसके बाद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जांच में जुटी, डॉग स्क्वॉड तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही अंबाह पुलिस के साथ मुरैना से डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचा। Surendra Pal Singh Dawar (एएसपी) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के मुताबिक, बाइपास के पास स्थित किन्नर राबिया के घर पर हथियारबंद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि
- सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है
- सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और स्थानीय इनपुट खंगाले जा रहे हैं
- जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी




