रांची में 5 घंटे तक चला बुलडोजर, अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई— 50 अवैध निर्माण ध्वस्त
रांची के रातू रोड पर नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़ तक 50 से अधिक अवैध संरचनाएं हटाईं गईं और ठेला-खोमचा समेत सामान जब्त किया गया।

रांची. रांची के व्यस्त मार्ग रातू रोड पर नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़ तक पांच घंटे से अधिक समय तक चला, जिसमें सड़क के एक छोर से अतिक्रमण हटाया गया।
अभियान के दौरान 50 से अधिक अवैध संरचनाओं को ध्वस्त किया गया। दुकानों और प्रतिष्ठानों के बाहर सीढ़ियों पर किए गए निर्माण, सड़क की ओर बढ़ाए गए शेड और अन्य अस्थायी ढांचों को हटाया गया। इसके साथ ही दुकानों के ऊपर लगे शेड भी हटाए गए।
ठेला-खोमचा और सामग्री जब्त
टीम ने कार्रवाई के क्रम में दो दर्जन से अधिक ठेला-खोमचा, स्टील काउंटर, टेबल-कुर्सी, बेंच, बांस-बल्ली और लोहे के चदरे समेत अन्य सामान जब्त किया। कुछ स्थानों पर दुकानदारों द्वारा विरोध का प्रयास किया गया, लेकिन नियमों और कार्रवाई की जानकारी दिए जाने के बाद वे पीछे हट गए।
नालियों पर अतिक्रमण पर सख्त चेतावनी
अभियान के दौरान प्रतिष्ठान संचालकों और दुकानदारों को नालियों पर सामान रखने, दोबारा अतिक्रमण करने और शेड को सड़क तक बढ़ाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। नगर निगम का उद्देश्य सार्वजनिक सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखना और फुटपाथ पर किसी भी प्रकार के कब्जे को समाप्त करना है।
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे और आम नागरिकों को सुविधा मिल सके।




