हैवानियत की हद: चुनावी वादा निभाने के नाम पर 500 कुत्तों का कत्ल
तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में पंचायत चुनावी वादा निभाने के नाम पर एक हफ्ते में 500 आवारा कुत्तों की हत्या का आरोप। सरपंचों समेत छह लोगों पर मामला दर्ज, जांच जारी।

नई दिल्ली. चुनावी वादे पूरे न करने को लेकर अक्सर नेताओं की आलोचना होती रही है, लेकिन तेलंगाना से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पंचायत चुनाव के दौरान किए गए वादे को निभाने के नाम पर एक सप्ताह के भीतर करीब 500 आवारा कुत्तों की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। मामला उजागर होते ही प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, बीते एक सप्ताह में कई गांवों में कुत्तों को जहरीले इंजेक्शन देकर या जहर खिलाकर मारा गया। पशु कल्याण कार्यकर्ता अडुलापुरम गौतम ने 12 जनवरी को दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया कि कामारेड्डी जिला के भवानीपेट, पालवंचा, फरीदपेट, वाडी और बंदारमेश्वरपल्ली समेत कई गांवों में आवारा कुत्तों को योजनाबद्ध तरीके से खत्म किया गया। उन्होंने दावा किया कि केवल पिछले दो-तीन दिनों में ही करीब 200 कुत्तों की मौत हुई है।
सरपंचों के कहने पर हुई हत्याएं
शिकायत के अनुसार, गौतम को 12 जनवरी की दोपहर करीब 3 बजे कुत्तों की सामूहिक हत्या की विश्वसनीय जानकारी मिली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी कार्रवाई गांवों के सरपंचों के निर्देश पर कराई गई। गौतम ने इस कृत्य को अमानवीय और क्रूर बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जहरीले इंजेक्शन देकर मारने का आरोप
पुलिस के मुताबिक, पांच गांवों के सरपंचों और किशोर पांडे नामक एक व्यक्ति सहित कुल छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि आवारा कुत्तों को जहरीले इंजेक्शन दिए गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृत कुत्तों के शव गांवों के बाहरी इलाकों में दफना दिए गए थे, जिन्हें बाद में पशु चिकित्सा टीमों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए बाहर निकाला गया। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
चुनाव से पहले किया गया था वादा
ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में हुए पंचायत चुनावों से पहले कुछ उम्मीदवारों ने गांवों में आवारा कुत्तों और बंदरों की समस्या से निजात दिलाने का वादा किया था। ग्रामीणों के मुताबिक, “दिसंबर में हुए चुनावों से पहले यह भरोसा दिलाया गया था कि जानवरों की समस्या का समाधान किया जाएगा, लेकिन अब उन वादों को पूरा करने के नाम पर कुत्तों को मार दिया गया।”




