मध्य प्रदेश

17 जनवरी को इंदौर में राहुल गांधी, एमपी कांग्रेस के बड़े आंदोलन का बिगुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर आएंगे। वे भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों के परिजनों से मिलेंगे और मनरेगा नाम परिवर्तन के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे भागीरथपुरा में दूषित पेयजल के सेवन से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी के नेतृत्व में यहां केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदले जाने के विरोध में प्रदर्शन भी किया जाएगा।

भागीरथपुरा जल त्रासदी पर कांग्रेस का आक्रामक रुख

भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। इस गंभीर मामले को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में उग्र प्रदर्शन किए थे।

11 जनवरी को निकाली गई थी ‘न्याय यात्रा’

इंदौर त्रासदी के विरोध में कांग्रेस ने 11 जनवरी को इंदौर में न्याय यात्रा निकाली थी। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। उस समय राहुल गांधी के शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन वे नहीं आ सके थे। अब उनका दौरा तय हो गया है।

एआईसीसी ने दी हरी झंडी, कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार

एआईसीसी द्वारा राहुल गांधी के इंदौर दौरे को हरी झंडी दे दी गई है। कांग्रेस संगठन प्रभारी संजय कामले के अनुसार, पार्टी के प्रादेशिक नेता उनके दौरे के विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।

प्रदेशस्तरीय आंदोलन की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी भागीरथपुरा में प्रभावित परिवारों से मिलने के साथ-साथ मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में भी शामिल होंगे। इस दिन प्रदेशस्तर पर बड़े विरोध प्रदर्शन आयोजित करने पर भी कांग्रेस नेतृत्व में मंथन चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button